कोविड-19 संक्रमण के 14,348 नए मामले और केरल में आंकड़ों के मिलान के बाद 805 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,46,157 हो गई है और जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 4,57,191 हो गया है. इस बीच पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 24.55 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और अब तक 49.82 लाख से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से केरल में 708 मरीजों समेत 805 लोगों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गई है. केरल ने पिछले कुछ दिनों में संक्रमण से मौत के मामलों का पुन: मिलान किया है.
केरल सरकार की बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 708 मौतों में से 56 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई, जबकि मौत के 542 मामले ऐसे हैं, जिनकी पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण पुष्टि नहीं हो पाई थी. वहीं, मौत के 110 मामलों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,55,66,134 हो गए हैं और अब तक 49,82,198 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं.