कोविड-19 राउंडअप: नए साल में पहली बार दिल्ली में 700 से ज्यादा नए केस, महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा नए मामले
AajTak
देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. नए साल में पहली बार दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या 700 के पार गई है. इससे पहले 27 दिसंबर को एक दिन में 757 केस आए थे. राज्य में संक्रमण दर 0.93 फीसदी हो गई है जो 28 दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
नए साल की शुरुआत के बाद कोरोना महामारी से राहत मिलती दिख रही थी, लेकिन फिर से बढ़ रहे संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जानकारी दी गई कि देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए केस दर्ज किए गए हैं. नए साल में एक दिन में दर्ज होने वाले केसों की यह सबसे ज्यादा संख्या है. मंत्रालय ने ये भी बताया कि 24 घंटे में 20,654 रिकवरी और 154 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़, 15 लाख, 14 हजार 331 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें से अब तक 1,10,83,679 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में कुल 2,71,282 केस एक्टिव हैं और अब तक 1,59,370 मौतें हो चुकी हैं. शुक्रवार को 39,726 नए केस सामने आए जो कि पिछले 110 दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके पहले 29 नवंबर को 24 घंटे में 41,810 नए केस दर्ज किए गए थे.दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का खतरा बढ़ रहा है. इसके असर से कई इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है. इस तूफान की वजह से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सावधानी को बढ़ाने की आवश्यकता है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में तूफान की गति और इसकी दिशा में बदलाव हो सकता है.
कोलकाता के माणिकतला क्षेत्र के जेएन रे अस्पताल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए कथित अत्याचारों और तिरंगे के अपमान के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करने का फैसला किया है. अस्पताल ने इसे भारतीय ध्वज का अपमान करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ प्रतिशोध का प्रतीक बताया है और अन्य अस्पतालों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र में नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस अभी तक बना हुआ है. संभल हिंसा को लेकर यूपी सरकार को घेर रही समाजवादी पार्टी ने अब अपने नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को संभल भेजने का फैसला किया है. तेज गेंदबाज जेश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कलेक्टर श्री विलास भोस्कर पेटला धान उपार्जन केंद्र पर किसान बनकर पहुंचे और एक घंटे तक लाइन में लगे रहे. कलेक्टर के साथ एसडीएम भी थे, जो ट्रैक्टर पर सवार होकर केंद्र पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की और कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में पूछा. जब सभी को पता चला कि यह कलेक्टर हैं, तो लोग चौंक गए.