कोविड-19 मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर के सही इस्तेमाल के लिए दिशा-निर्देश जारी
ABP News
WHO द्वारा मार्च 2020 से 30 देशों में आयोजित 'सॉलिडैरिटी ट्रायल' 405 अस्पताल में 11330 वयस्कों पर हुआ; 2750 को रेमडेसिविर दिया गया. नतीजे दिसंबर 2020 को प्रकाशित हुए और पता चला कि रेमेडिसविर का COVID-19 के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों पर बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर के तर्कसंगत इस्तेमाल के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, AIIMS और ICMR ने संयुक्त रूप से इस साल 23 अप्रैल को एक गाइडेंस/एल्गोरिदम के रूप में कोविड-19 रोगियों के प्रबंधन के लिए उपचार दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये गाइडलाइन/एल्गोरिदम को समझना, प्रैक्टिस करना आसान है और इसका व्यापक रूप से पालन किया जाता है. लेकिन ये गाइडलाइन/एल्गोरिदम रेमडेसिविर के दुरुपयोग या ज्यादा प्रयोग को नहीं रोकता है. इस गाइडलाइन का उद्देश्य इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन दवा रेमेडिसविर के तर्कहीन इस्तेमाल, जरूरत से से ज्यादा इस्तेमाल, एक्सपेरिमेंटल यूज़ को रोकना है. डीजीएचएस की अध्यक्षता में जॉइंट मोनिटरिंग ग्रुप ने इस एडवाइजरी जारी किया है. The ‘Adaptive Covid – 19 Treatment [GM1] Trial’ में पाया गया कि मध्यम से गंभीर मामलों में रेमडेसिविर उपयोगी है, अगर कोविड-19 के मामलों में SpO2More Related News