कोविड-19: बिहार में आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद देश में एक दिन में मौत के 2,796 मामले आए
The Wire
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,895 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,46,33,255 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मौत के 2,796 मामलों में बिहार के 2,426 मामले जोड़े गए हैं, जिन्हें रविवार के आंकड़ों में शामिल किया गया. केरल में भी मृत्यु के पिछले 263 मामले शामिल किए गए हैं. इस वजह से देश में संक्रमण से लोगों के दम तोड़ने का आंकड़ा बढ़ गया है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,53,88,145 हो गए हैं और अब तक 52,48,747 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.
इससे पहले 21 जुलाई को भारत में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 3,998 मामले सामने आए थे. तब महाराष्ट्र राज्य ने अपने कोविड आंकड़ों का 14वीं बार पुनर्मिलान किया था.
मंत्रालय ने बताया कि मृत्यु के 2,796 मामलों में बिहार के 2,426 मामले जोड़े गए हैं, जिन्हें रविवार के आंकड़ों में शामिल किया गया. केरल में भी मृत्यु के पिछले 263 मामले शामिल किए गए हैं. इस वजह से देशभर में संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ गया है.