कोविड-19: देश में संक्रमण के 41,506 नये मामले सामने आए, 895 की जान गई
The Wire
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,08,37,222 हो गई है, वहीं अब तक कुल 4,08,040 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्वभर में कोविड संक्रमण के कुल मामले 18.64 करोड़ से ज़्यादा हैं और 40.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में 41,506 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,08,37,222 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,54,118 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक 895 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.47 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 915 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 18,43,500 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 43,08,85,470 हो गई है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है. लगातार 20वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.32 प्रतिशत रह गई है.More Related News