कोविड-19ः भारत में बीते एक दिन में संक्रमण के 41,649 नए मामले और 593 मरीज़ों ने जान गंवाई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के कुल मामले 3,16,13,993 हो गए हैं, जबकि 4,23,810 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के कुल मामले 19.73 करोड़ से ज़्यादा हैं और मृतकों का आंकड़ा 42 लाख के पार चला गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है. दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गई. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है.More Related News