कोविड-19ः बीते एक दिन में संक्रमण के 37,154 नए मामले और 724 लोगों की मौत हुई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 30,874,376 हो गया है, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 408,764 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 18.68 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 40.31 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में देश में 724 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 408,764 हो गई. उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 450,899 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों में कुल 3,219 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.22 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 432,317,813 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 1,432,343 नमूनों की जांच रविवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.59 प्रतिशत है. यह पिछले 21 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.32 प्रतिशत हो गई है. अभी तक कुल 30,014,713 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 37.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 724 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 350 और केरल के 97 लोग थे.More Related News