कोविड वैक्सीनेशन की नई नीति : 21 जून को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद हर हफ्ते घटती जा रही रफ्तार
NDTV India
India Covid vaccination Data : भारत में टीकाकरण के करीब 6 माह के अभियान के दौरान अब तक 40 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लग चुके हैं. पिछले छह माह में टीकाकरण की रफ्तार तेज हुई है, लेकिन अपेक्षित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है.
देश में कोविड वैक्सीनेशन की पॉलिसी (Covid Vaccination New policy) पूरी तरह केंद्र के हाथों में आने और मुफ्त में सभी को टीका देने की नीति का करीब एक माह हो चुका है, लेकिन रोजाना 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य हासिल नहीं हो पा रहा है. 21 जून को नई नीति के आगाज के पहले दिन 86 लाख के रिकॉर्ड वैक्सीनेशन (Record Corona Vaccination) को छोड़ दें तो हर हफ्ते यह औसत कमोवेश घटता हुआ दिखाई दे रहा है.सरकार ने रोजाना 1 करोड़ वैक्सीन डोज देने का जो लक्ष्य रखा है, उसका 40 से 50 फीसदी लक्ष्य ही रोजाना हासिल हो पा रहा है. कामकाजी दिनों में 40-50 लाख टीके ही प्रतिदिन लग पा रहे हैं. जबकि सप्ताहांत (वीकेंड) के दिनों में गिरकर यह 12-13 लाख डोज रह जाता है. जबकि कोरोना की दूसरी लहर के बाद टीकाकरण को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है. मध्य प्रदेश, यूपी और कई अन्य राज्यों के ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं.More Related News