कोविड कॉल में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 1270 कंपनियों ने किया 50 हजार करोड़ का निवेश, पांच लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
ABP News
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, पॉड टैक्सी, टॉय सिटी, राया हेरिटेज सहित तमाम तरह के प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा: कोविड काल में जहां पूरा देश कोविड महामारी के प्रकोप के कारण मंदी से जूझ रहा था. इस दौरान सभी छोटे बड़े व्यापार पूरी तरीके से बंद थे आम जनजीवन पटरी से उतर गया था. वही यमुना प्राधिकरण इस कोविड की महामारी में भी सैकड़ों निवेशकों को लुभाने में कामयाब रहा है. इस दौरान विभिन्न तरह की क्लस्टर स्कीम में निकाली गई थी.
यह स्कीमें निवेशकों को काफी पसंद आई. इस दौरान लगभग 1270 कंपनियों को औद्योगिक आवंटन किए गए हैं. 50 हजार करोड़ का निवेश किया गया है लगभग 5 लाख से भी ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, पॉड टैक्सी, टॉय सिटी, राया हेरिटेज सहित तमाम तरह के प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने वाला है. बड़े शहरों से हाईवे द्वारा जोड़ कर कनेक्टिविटी बेहतर की जा रही है.