कोर्ट की सरकार को फटकार- 'आपके पास टीके नहीं है तो आप ऐसी घोषणाएं क्यों करते हैं?'
Zee News
कोरोना काल (Corona Pandemic) के दौरान अनाथ हुए बच्चों के मामले पर भी हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) से घोषित मदद पर हलफनामा दाखिल करे.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिगड़े हालात के दौरान अदालत लगातार सरकारों से नाराजगी जता रही है. एक बार फिर कोर्ट ने केंद्र सरकार से नाराजगी जताई है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. हाई कोर्ट ने कहा- आपके पास वैक्सीन नहीं हैं तो आप ऐसी घोषणाएं क्यों करते हैं? कोर्ट ने अनाथ हो चुके बच्चों को लेकर भी चिंता जताई है दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा, इस वक्त हालात ये हैं कि देश के युवाओं को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) उपलब्ध नहीं हो रही है जबकि उम्रदराज लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. हमें समझना होगा कि युवा हमारे देश का भविष्य है उनको सुरक्षित करना भी जरूरी है. वैक्सीनेशन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, अगर ऐसे ही हालात रहे और हमने खुद कार्रवाई नहीं की तो भगवान भी हमारी मदद नहीं कर पाएगा.More Related News