कोरोना: B1617 वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद चीन ने जारी की चेतावनी
BBC
अधिकारियों का कहना है कि भारत से आने वाले कुछ यात्रियों को 14 दिनों के क्वारंटीन में रखा गया था, उसके बाद उनमें ये वायरस पाया गया है.
चीन में पांच दिन के लेबर हॉलिडे से पहले चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बाहर से आने वाले कुछ लोगों में वायरस के B1617 म्युटेन्ट वैरिएंट के पाए जाने के बारे में चेतावनी दी है. कोरोना वायरस का यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था. चीनी सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य इमर्जेन्सी जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक नई डिज़ीज़ कंट्रोल एजेंसी भी बनाई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि वायरस के भारतीय B1617 वैरिएंट के पाए जाने के बाद देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.More Related News