कोरोना से लड़ते, शहीद होते डॉक्टरों का खुलेआम अपमान क्यों ?
The Quint
Ramdev on Allopathy doctors: कोरोना से लड़ते शहीद होते डॉक्टरों के अपमान पर चुप क्यों है सरकार? IMA ने रामदेव को लीगल नोटिस भेजा है. Why govt is silent on ramdev derogatory remarks on doctors allopathy?
चंद महीने पहले डॉक्टरों के लिए जो देश ताली और थाली बजा रहा था, उसी देश में अब उन्हें 'जाहिल' और मेडिकल विज्ञान को 'कातिल' बताया जा रहा है. डॉक्टर सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि या तो हमपर ये तोहमत लगाने वाले रामदेव को सजा दीजिए या फिर हमें छुट्टी दे दीजिए. ताज्जुब सरकार चुप है. और ये सब कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच हो रहा है जब हमें डॉक्टरों की, उनके मनोबल की, उनके ज्ञान की सबसे इससे ज्यादा जरूरत है. लेकिन डॉक्टरों, मेडिकल साइंस को कातिल बताने और उसपर सरकार की चुप्पी में जितना दिख रहा है उतना ही है या मामला कुछ और भी है?रामदेव का एलोपैथी विरोधरामदेव (Ramdev) का एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो कह रहे हैं-एलोपैथी (Allopathy) स्टूपिड और दिवालिया साइंस है. क्लोरोक्विन-रेमेडिसिवर फेल हुई, एंटीबायोटिक-स्टेरॉयड फेल हो गए, प्लाज्मा थेरेपी पर बैन लग गई. लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा से हुई. जितने लोगों की मौत अस्पताल, ऑक्सीजन की कमी से हुई है, उससे ज्यादा मौत एलोपैथी की दवा से हुई है.रामदेव के इस बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सरकार से मांग की है कि या तो आप कहिए कि रामदेव के आरोप सही हैं या फिर रामदेव पर एक्शन लीजिए. डॉक्टरों के इस संगठन ने रामदेव को लीगल नोटिस भी भेजा है.IMA के इस कड़े रुख के बाद पतंजलि ने बयान जारी किया कि रामदेव की ऐसी मंशा नहीं थी. वो ऐलोपैथी को प्रोग्रेसिव साइंस मानते हैं. डैमेज कंट्रोल के लिए पतंजलि के एमडी बालकृष्ण ने भी ट्वीट कर यही बात दोहराई.Let us all join our hands to heal the diseased humanity by combining ancient and modern scientific wisdom, and by dissolving the hard boundaries of various --pathy's or their treatment ways @ians_india @ANI pic.twitter.com/OedThJDYOW— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) May 22, 2021 बयान और ट्वीट में बताया गया है कि दरअसल रामदेव एक वॉट्सऐप मैसेज पढ़ रहे थे. रामदेव ने खुद से एलोपैथी के बारे में कुछ बुरा नहीं कहा, बल्कि किसी वॉट्सऐप मैसेज को पढ़ सुना रहे थे.हालांंकि, सफाई में दम नहीं है, इस बात का पता रामदेव के इस वायरल वीडियो का आखिरी 1 मिनट सुनकर लग जाता है. इसके साथ ही पतंजलि के लेटर को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको लाइन बिटविन लाइन भी काफी कुछ मिलेगा.Till now it was still tolerable but this video by Ramdev has crossed all limits. I am not against Ayurveda but this fraud man is making serious allegations now!Considering the following this bigot has,he is nothing less than a pandemic now ! He should be taught his limits ASAP ! pic.twitter.com/d0twVO4ZNc— Tushar Mehta (@dr_tushar_mehta) May 21, 2021 कोरोनिल और मेडिकल साइंस में फर्करामदेव ने कहा ह...More Related News