कोरोना से रिकवरी के बाद जा रही मरीजों की आवाज! डॉक्टरों ने कही ये बात
Zee News
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना से जूझते हुए मरीजों के रेस्परटरी सिस्टम पर असर पड़ता है. आम तौर पर कोविड लोवर रेस्परटरी सिस्टम को प्रभावित करता है लेकिन कई मामलों में संक्रमण की वजह से अपर रेस्परटरी सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ा है.
नई दिल्ली: कोरोना से रिकवरी होने के बाद मरीजों को कुछ दिनों तक ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है लेकिन कोलकाता में कोविड रिकवरी के बाद मरीजों को जो दिक्कत आई है वह काफी डराने वाली है. यहां कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें कोरोना से उबर चुके मरीजों की आवाज खराब हो रही है या फिर चली जा रही है. ऐसे मामलों ने डॉक्टर समेत आम लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डॉक्टर इस समस्या को अस्थाई मान रहे हैं और उनका कहना है कि कुछ दिन बाद ऐसे मरीजों की आवाज फिर से वापस आ जाती है. एक्सपर्ट का कहना है कि काफी हफ्तों तक आवाज नहीं निकलने के चलते आवाज में दिक्कत हो सकती है लेकिन कोरोना से ही इसका सीधा संबंध हो, यह जरूरी नहीं है. एक्सपर्ट के मुताबिक गले में इंफेक्शन की वजह से भी गला बंद होने की समस्या आ सकती है.