कोरोना से दुनिया की इकोनॉमी पस्त! चीन की GDP में 18 फीसदी की रिकॉर्ड बढ़त
AajTak
निर्यात और घरेलू बाजार में अच्छी मांग और सरकार द्वारा लगातार छोटे कारोबारियों को सहयोग की वजह से चीन की जीडीपी में यह रिकॉर्ड बढ़त हुई है.
कोरोन की वजह से जहां दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं परेशान हैं, वहीं चीन ने मार्च तिमाही में रिकॉर्ड 18.3 फीसदी की रिकॉर्ड जीडीपी ग्रोथ हासिल कर सबको चौंका दिया है. कहा जा रहा है कि निर्यात और घरेलू बाजार में अच्छी मांग और सरकार द्वारा लगातार छोटे कारोबारियों को सहयोग की वजह से यह रिकॉर्ड बढ़त हुई है. हालांकि यह बढ़त बेस इफेक्ट का भी नतीजा लगता है, क्योंकि चीन ने बाकी देशों से पहले ही कुछ शहरों में लॉकडाउन जैसे उपाय किए थे और वह कोरोना से निपटने में सबसे आगे रहा है. चीन में इसकी वजह से जनवरी से मार्च 2020 की तिमाही में जीडीपी में 6.8 फीसदी की भारी गिरावट आई थी.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.