कोरोना: सितंबर में घटे तो अचानक अप्रैल में क्यों बढ़ रहे हैं भारत में मामले, 5 कारण
BBC
कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ने के पीछे क्या है वजहें. दूसरी लहर को कंट्रोल में लाने के लिए सरकार क्या कर सकती है?
बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी के आँकड़ों में ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल बताया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 478 मौतें हुई हैं. इन आँकड़ों के बीच ख़बर है कि भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन 6 अप्रैल को 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायज़ा लिया था और महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रवाना करने का फ़ैसला किया गया है. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? आख़िर सितंबर से लेकर अब तक ऐसा क्या बदला है कि अचानक कोरोना के मामले इतनी तेज़ी से बढ़ने लगे? अब तो कोरोना की वैक्सीन भी आ गई है, ऐसे में तो मामले घटने चाहिए, फिर ऐसा क्यों हो रहा है. इसके पीछे कारण क्या हैं?More Related News