कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान- एक दिन 90 लाख, फिर वही ढाक के तीन पात?
The Quint
corona vaccination: देश में फिर कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है, राज्यों में कोविड वैक्सीन की कमी हो रही है, corona vaccination slows down again amid covid vaccine shortage in states after vaccination record of 21 june
21 जून को देश में 90 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज दी गई तो केंद्र सरकार ने इसे 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' और पता नहीं क्या-क्या बताया. उसके बाद से किसी भी दिन इतनी क्या, इसके आसपास भी वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, अब सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आ रहा है. 21 जून से केंद्र ने वैक्सीन की खरीद खुद से करनी शुरू की थी और ऐसे-ऐसे राज्यों में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना, जहां दो-तीन दिन पहले तक कुछ हजार डेली वैक्सीनेशन हो रहा था.क्या देश के पास सिर्फ 21 जून के लिए वैक्सीन स्टॉक था? पिछले चार दिनों में वैक्सीनेशन 17 लाख तक गिर चुका है. क्या फिर हम वैक्सीन कमी से जूझ रहे हैं?मुंबई में 1 जुलाई को सभी सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र बंद रहे. वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन स्थगित कर दिया गया है. वैक्सीनेशन ऐसे समय में बंद किया जा रहा है जब डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिल रहे हैं.ADVERTISEMENTवैक्सीनेशन की फिर धीमी हुई रफ्तार21 जून को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद से ही वैक्सीनेशन में कमी आ रही है. 22 जून को ही सिर्फ 54 लाख वैक्सीन डोज दी गईं. 23, 24 जून को वैक्सीनेशन में कुछ उछाल आया था, लेकिन अब पिछले चार दिनों से फिर रफ्तार धीमी पड़ गई है.27 जून का आंकड़ा देखकर अप्रैल, मई का महीना याद आ सकता है, जब कई राज्य वैक्सीन कमी की शिकायत कर रहे थे. इस दिन सिर्फ 17 लाख वैक्सीन दी गईं. इतना ढुलमुल वैक्सीनेशन म्यूटेशन पर आती हर दिन नई जानकारी के बीच डराने वाला है.28 जून को 52 लाख डोज दी गईं, तो आंकड़ा 29 जून को सीधे 36 लाख पर पहुंच गया. 30 जून को ये 27 लाख रहा. कुल मिलाकर पिछले चार दिनों के आंकड़े देखकर ऐसा लगता नहीं है कि वैक्सीन खरीद की जिम्मेदारी केंद्र के पास जाने के बावजूद कोई बड़ा बदलाव आया है.(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट)ADVERTISEMENTराज्यों में दोबारा हुई वैक्सीन की कमीपश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्य एक बार फिर वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. 21 जून के रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बमुश्किल एक हफ्ते बाद ऐसी स्थिति गंभीर सवाल पैदा करती है.बंगाल ने 30 जून को दूसरी डोज लेने वालों को प्राथमिकता दी. झारखंड का कहना था कि उसके पास 30 जून को वैक्सीनेशन करने के लिए पर्याप्त डोज नहीं थीं. राज्य के कई केंद्रों पर अभियान को रोक दिया गया.बीजेपी शासित गुजरात के अहमदाबाद में लंबी कतारें...More Related News