कोरोना वायरस : दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट के बाद अब चावड़ी बाजार का पेपर मार्किट भी बंद
NDTV India
रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई.
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चावड़ी बाज़ार की पेपर मार्किट को बंद कर दिया गया है. पेपर मार्किट को 3 दिन के लिए 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बंद किया गया. मार्किट में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए ये कदम उठाया गया है. इससे पहले रविवार को चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया था. दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस के बीच व्यापारियों ने स्वयं यह फैसला किया है. चांदनी चौक मार्केट 25 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामले के चलते व्यापारी एसोसिएशन ने ये फैसला लिया है.More Related News