कोरोना वायरस की मार एक बड़ी क्रिकेट लीग पर पड़ी, दो साल के लिए टाला गया पहला सीजन
ABP News
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की कई बड़ी लीग प्रभावित हुई है. पीएसएल और आईपीएल के बाद एक और क्रिकेट लीग को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है. इस लीग में टीम खरीदने के लिए केकेआर ग्रुप ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल में क्रिकेट को भारी नुकसान पहुंच रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को कोविड 19 के मामलों की वजह से पहले ही स्थगित किया जा चुका है. अब एक और बड़ी क्रिकेट लीग पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. मेजर लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट को कोविड 19 की वजह से 2023 तक के लिए टाल दिया गया है. मेजर लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट का पहला सीजन इसी साल खेला जाना था. लेकिन अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों ने टूर्नामेंट को 2023 तक टालने का फैसला किया है. यह लीग दुनिया की बाकी क्रिकेट लीग की तरह फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट हैं. यूएस क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर लीग को दो साल के लिए टालने का फैसला किया.More Related News