कोरोना के 71 फीसदी नए मामले दिल्ली-यूपी समेत दस राज्यों में मिले, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
NDTV India
10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,578 नए मरीज मिले हैं. कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले सामने आए हैं.
भारत में कोरोनावायरस के 71 फीसदी यानी दो तिहाई से ज्यादा नए मामले दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे दस राज्यों से सामने आ रहे हैं. बाकी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 29 फीसदी नए मरीज मिल रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 4,03,738 केस रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं. इसमें शामिल अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 56,578 नए मरीज मिले हैं. कर्नाटक में 47,563 और केरल में 41,971 मामले सामने आए हैं.More Related News