कोरोना के मद्देनज़र उत्तराखंड ने लगातार दूसरे साल रद्द की कांवड़ यात्रा, यूपी में शर्तों के साथ मंज़ूरी
The Wire
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानव जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कांवड़ यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को मंज़ूरी देने के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फ़ैसले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशासन को नोटिस जारी किया है.
देहरादूनः कोविड19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के भय के बीच उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ शर्तों के साथ यात्रा को मंजूरी दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता में पीठ का कहना है कि इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस नरीमन ने सॉलिसिटर जनरल को बताया, ‘हमें पता चला कि यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को जारी रखने का फैसला किया है जबकि उत्तराखंड सरकार का कहना है कि कोई यात्रा नहीं होगी.’More Related News