कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर नागपुर अलर्ट, लगेंगे लेवल तीन के प्रतिबंध
Zee News
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर नागपुर पहले से ही सतर्कता बरतने लगा है. शहर में लेवल तीन के प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा हो गई है.
नागपुर: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप को लेकर चिंताओं के बीच शनिवार को नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने 28 जून से शहर में स्तर तीन के तहत नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. आवश्यक और गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों का दैनिक समय चार घंटे घटाकर शाम चार बजे तक किया जाएगा. मॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे. नागपुर के नगर निगम आयुक्त राधाकृष्णन बी. द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शनिवार और रविवार को गैर-जरूरी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.More Related News