कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की तैयारी, सीएम बघेल ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
ABP News
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आज बैठक में बघेल ने ज़िला कलेक्टरों को 15 दिन में कार्ययोजना बना कर भेजने के निर्देश दिए.
रायपुर: कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने इससे निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ग्रामीण और शहरी इलाकों के सरकारी अस्पतालों को मज़बूत बनाने की कोशिश में है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों को सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए जिला कलेक्टरों को 15 दिनों में कार्य-योजना तैयार करने के लिए कहा है. बघेल ने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्टक्चर को मजबूती देने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाना है, ताकि यदि तीसरी लहर की स्थिति बनती भी है तो उससे पूरी ताकत के साथ निपटा जा सके.More Related News