कोरोना की नई दवाएं विकसित करने में लगी है डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, कुछ ही महीनों में बाजार में होंगी उपलब्ध
ABP News
डॉ रेड्डी के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि कंपनी अगले कुछ महीनों में नए विकल्पों को सामने लाएगी. इस दौरान पहले से इस्तेमाल हो रही दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी.
नई दिल्ली: दिग्गज दवा निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए नए विकल्पों पर तेजी से काम कर रही है जो कुछ महीने में बाजार में आ जाएंगे. डॉ. रेड्डीज के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि कंपनी अगले कुछ महीनों में नए विकल्पों को सामने लाएगी. इस दौरान पहले से इस्तेमाल हो रही दवाओं की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी. कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन समेत कई अन्य संगठनों के साथ भागीदारी की है. उसने रूस के सहयोग से वहां विकसित कोरोना की स्पूतनिक-वी वैक्सीन को भारतीय बाजार में उतारा है.More Related News