कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, तीसरी लहर का आना या न आना हमारे हाथ में है- डॉ वीके पॉल
ABP News
डॉ वीके पॉल ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन से लगातार बातचीत चल रही है. ये बहुत अच्छी वैक्सीन है, सिंगल डोज है. एक ही डोज से कोर्स पूरा हो जाता है. कंपनी के साथ बातचीत करके काम कर रहे है.
नई दिल्ली: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. तीसरी लहर के लिए तैयारी रहेगी. अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन वहीं रोकना है. यूरोप में केस बड़े है. यूके, इजराइल, रूस में कोरोना मामले बढ़ गए है. इस वायरस से लड़ाई अब भी जारी है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में केस में कमी आ रही है. एक सप्ताह में केस में कमी आई है. देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है. एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं. अब सिर्फ 5,09,637 एक्टिव केस हैं. वहीं अब देश मे रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये 97% है. 71 जिलों में केस पाजिटिविटी 10% से ज्यादा है. अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं.More Related News