कोरोना की तीसरी लहर: बच्चों के लिए स्पेशल गाइडलाइन लेकर आ रही है सरकार, जल्द हो सकती है जारी
Zee News
कोरोना संक्रमण के बीच हर किसी को तीसरी लहर के आने का डर सता रही है. ऐसे में सरकार बच्चों के लिए स्पेशल गाइडलाइन जारी करने जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर परपाया है. ऐसे में हर किसी को तीसरी लहर की चिंता सता रही है जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों के चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है. देश में फिलहाल 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. बच्चों के लिए फिलहाल कोई टीका बाजार में नहीं आया है. ऐसे में उनका सुरक्षा की चिंता सरकार को भी सता रही है. ऐसे में खबर आई है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार उनके लिए स्पेशल गाइड लाइन बना रही है. कोरोना के एक्सपर्ट्स ग्रुप ने सरकार ने ऐसा करने की सिफारिश की है. संभावना है कि बच्चों में कोविड के खतरे को देखते हुए और आगे वायरस किस तरह अपना रूप बदल सकता है और इसका क्या असर हो सकता है. इसे देखते हुए एक-दो दिन में गाइडलाइन जारी की जाएगी.More Related News