कोरोना की तीसरी लहर का कितना होगा असर? एम्स ने WHO के साथ मिलकर की रिसर्च
ABP News
18 साल से कम उम्र के लोगों में 55.7% और 18 साल या 18 से ज्यादा वालों में 63.5% का संक्रमण हो चुका है. अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक वयस्क लोगों में और बच्चों में संक्रमण बराबर हुआ है.
नई दिल्ली: मार्च के महीने में दिल्ली एम्स की अगुवाई में WHO ने कोरोना से जुड़ी एक रिसर्च की शुरुआत की थी. इस रिसर्च के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस रिसर्च के मुताबिक अगर कोरोना की तीसरी लहर आयी भी तो इसका बच्चों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. एम्स ने WHO के साथ मिलकर यही जानने की कोशिश की थी कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आयी भी तो इसका असर कितना होगा. इसके लिए दिल्ली, भुवनेश्वर, गोरखपुर, पुद्दुचेरी, अगरतला में सीरो सर्वे करवाया था और सैंपल लिए थे. जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सके कि कितने लोगों को अनजाने में कोरोना का संक्रमण हो चुका है, या उनके शरीर में एंटीबॉडी बन गयी है.More Related News