कोरोना काल में रोजगार पर कितना असर हुआ? पढ़ें- क्या कहते हैं C Voter सर्वे के आंकड़े
ABP News
कोरोना की वजह से लाखों लोगों की आमदनी पर गहरा प्रभाव पड़ा है. सबसे अधिक असर असंगठित क्षेत्र पर पड़ा है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें लोगों की आमदनी पर राय जानी गई है.
नई दिल्ली: कोरोना की पहली और दूसरी लहर में पाबंदियों की वजह से लाखों लोगों के रोजगार पर असर पड़ा. आमदनी बंद हो गई. अभी भी लोगों कि जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे में सी वोटर ने देशभर के 40 हजार लोगों की राय ली है. इसमें 4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि घर से काम कर रहे हैं, उनकी आय नहीं घटी है. 6 फीसदी ने कहा कि घर से काम कर रहे हैं और आय कम हुई है. 11 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बेरोजगार हुए हैं. 2% लोगों ने कहा कि काम फुल टाइम से पार्ट टाइम हो गया है. वहीं 2 फीसदी का तो काम और आमदनी दोनों रुक गए.More Related News