कोरोनावायरस: डॉक्टरों पर क्यों हो रहे हैं हमले?
BBC
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों के ख़िलाफ़ कड़े कानून की मांग की है.
इमेज स्रोत, Dr. Seuj Kumar Senapati डॉक्टर सेउज कुमार सेनापति को हमले में काफी चोटें आईं. डॉक्टर सेउज कुमार सेनापति को वो दोपहर एकदम साफ याद है. जब उन्हें लगा था कि वो ज़िंदा नहीं बचेंगे. असम के होजाई ज़िले के कोविड सेंटर में वो उनकी पहली नौकरी का दूसरा दिन था. उन्हें उसी सुबह वहां भर्ती हुए एक मरीज़ को देखने को कहा गया. जब उन्होंने चेक किया तो मरीज़ के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. जब मरीज़ के परिजनों को बताया कि उनकी मौत हो गई है तो वो बौखला गए. डॉ. सेनापति कहते हैं कि कुछ ही पलों में कोहराम मच गया. उन्होंने स्टाफ को गालियां देनी शुरू कर दीं, कुर्सियां फेंकी और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. डॉ. सेनापति छिपने के लिए भागे पर परिजनों के साथ और लोग जुड़ गए और उन्हें ढूंढ निकाला.More Related News