कोतवाल की हरकतों से परेशान सिपाही ने उठाया ये कदम, पुलिस विभाग में मची खलबली
ABP News
Jalaun News: इंस्पेक्टर की हरकतों से तंग आकर एक सिपाही ने अपना त्यागपत्र अधिकारियों को सौंप दिया. सिपाही (Constable) के इस्तीफे से पुलिस विभाग (Police Department) में खलबली मच गई है.
Jalaun Police: कर्मचारी को नौकरी (Job) से त्यागपत्र (Resignation) देने का पूरा अधिकार है, इच्छा विरुद्ध काम करने के लिए कोई भी किसी को मजबूर नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की गाइडलाइंस ऐसा कहती है. लेकिन, जालौन (Jalaun) में मामला बिलकुल अलग है. जालौन के उरई मुख्यालय कोतवाली के इंस्पेक्टर (Inspector) की हिटलर शाही सामने आई है. इंस्पेक्टर की हरकतों से तंग आकर एक सिपाही ने अपना त्यागपत्र अधिकारियों को सौंप दिया. वहीं, कोतवाली में तैनात सिपाही (Constable) के इस्तीफे से पुलिस विभाग (Police Department) में खलबली मच गई है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. जांच कमेटी गठित की गईउरई कोतवाली अपने कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है. उरई कोतवाली के कोतवाल विनोद पांडेय की कार्यशैली से प्रताड़ित होकर ग्रेड 'ए' कम्प्यूटर ऑपरेटर अरविंद किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. लेकिन, उल्टा त्यागपत्र देने वाले पुलिसकर्मी के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है. हालंकि, इसके पहले भी कई बार ऑपरेटर अरविंद किशोर ने कोतवाल विनोद पांडेय की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी लेकिन मामला डिपार्टमेंटल होने की वजह से कार्रवाई शून्य रही.More Related News