कोको कोला ने इस कंपनी को क्यों दिया लीगल नोटिस, क्या है पूरा मामला
BBC
कोलंबिया की इस 15 कर्मचारियों वाली छोटी सी कंपनी को बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका कोला कोर्ट में घसीटने की धमकी क्यों दे रही है?
एक सॉफ़्ट ड्रिंक, बियर, एनर्जी ड्रिंक, ब्रांडी और यहां तक कि एक रम भी.
ये वो कुछ उत्पाद हैं जो कोलंबिया के काउका क्षेत्र के कोको के पत्ते से आए हैं, ये स्वदेशी जनजाति नासा का घर है जिन्होंने इस पौधे के लिए ऐतिहासिक रूप से बहुत बदनामी का सामना भी किया है.
न केवल नासा लोगों के लिए दक्षिण अमेरिका के अमेज़न और इन्का लोगों के लिए भी कोकीन उत्पादन के पूर्वाग्रहों को तोड़ना आसान नहीं रहा. सही मायने में ये एक ऐसा संघर्ष है जो औपनिवेशिक काल में शुरू हुआ और आज भी बदस्तूर जारी है.
लेकिन एक स्वदेशी कंपनी इस लड़ाई को एक नया आयाम देना चाहती थी- कमर्शियल. यानी व्यापार या बिजनेस की दुनिया में.
कोको नासा के संस्थापक फैबियोला पिनाक्वे कहते हैं, अब इसकी अनदेखी असंभव है. हमने उस सांस्कृतिक संवेदनशीलता को छुआ, क्योंकि इसके पत्ते हम अपनी ख़ून में लेते हैं.