कॉलर में छिपाकर दुबई से ले आए सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए 2 तस्कर
AajTak
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक इंटेलिजेंस इनपुट से मिली जानकारी के आधार पर बिहार (Bihar) के दरभंगा के रहने वाले 31 वर्षीय मोहम्मद उमर अली और यूपी (UP) के गाजियाबाद के रहने वाले धर्मेंद्र राजभर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया.
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग ने दो दुबई से आए दो यात्रियों से 560 ग्राम गोल्ड पेस्ट (Gold Paste) बरामद किया है. अधिकारियों के मुताबिक इंटेलिजेंस इनपुट से मिली जानकारी के आधार पर बिहार (Bihar) के दरभंगा के रहने वाले 31 वर्षीय मोहम्मद उमर अली और यूपी (UP) के गाजियाबाद के रहने वाले धर्मेंद्र राजभर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. यह दोनों फ्लाइट नंबर एफजेड 431 से दुबई से दिल्ली आए थे.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.