कैसे एक्टर बनीं Parineeti Chopra? बोलीं- लंदन में नौकरी नहीं मिली तो मुंबई आ गई
AajTak
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. परिणीति की फिल्मोग्राफी पर नजर डाली जाए तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने अपने करियर में कई रिस्क लिये हैं. परिणीति ने पर्दे पर कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है. अपने करियर की शुरुआत में परिणीति ने गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाले रोल्स किए. उनका ये अवतार 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल', 'इश्कजादे' और 'शुद्ध देसी रोमांस' में देखने मिला.
परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. परिणीति की फिल्मोग्राफी पर नजर डाली जाए तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने अपने करियर में कई रिस्क लिये हैं. परिणीति ने पर्दे पर कई अलग-अलग किरदारों को निभाया है. अपने करियर की शुरुआत में परिणीति ने गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाले रोल्स किए. उनका ये अवतार 'लेडीज वर्सेज रिक्की बहल', 'इश्कजादे' और 'शुद्ध देसी रोमांस' में देखने मिला.
फिर उन्होंने 'गोलमाल अगेन' और 'जबरिया जोड़ी' के साथ अपने हाथ कॉमेडी में आजमाए. 2021 में परिणीति चोपड़ा को तीन फिल्मों- 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'साइना' में देखा गया. परिणीति को इंडस्ट्री में एक दशक का समय हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनका फिल्मी करियर शुरू कैसे हुआ था?