केसीआर की हालत सर्जरी के बाद स्थिर, दर्द में आराम, हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
AajTak
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के गुरुवार को बाथरूम में गिरने के कारण हुए फ्रैक्चर के बाद शुक्रवार को उनके बाएं कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई. सर्जरी अस्पताल में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जनों की एक टीम द्वारा की गई थी. फ़िलहाल यशोदा अस्पताल द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के गुरुवार को बाथरूम में गिरने के कारण हुए फ्रैक्चर के बाद शुक्रवार को उनके बाएं कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई. सर्जरी अस्पताल में वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जनों की एक टीम द्वारा की गई थी. फ़िलहाल यशोदा अस्पताल द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई गई है. अस्पताल की ओर से बताया गया कि केसीआर की हालत पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर बनाए हुए है. उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार के लिए केसीआर को व्यायाम की सलाह दी गई है.
अस्पताल ने शुक्रवार को एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया था कि केसीआर अपने आवास के बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे और बाद में उन्हें आगे की देखभाल के लिए यशोदा अस्पताल सोमाजीगुडा लाया गया. उनके बाएं टोटल हिप रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन हुआ है.
119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था. 3 दिसंबर को आए नतीजे में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है. केसीआर सीएम बनने की हैट्रिक लगाने से चूक गए. 2013 में राज्य के गठन के बाद से वे ही सत्ता में थे. इस चुनाव में कांग्रेस ने 64, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने 8 सीटों, जबकि अन्य के खाते में भी 8 सीटे गई हैं.
कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के सीएम पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे. रेवंत कांग्रेस के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनके साथ 10 और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.