केरल में BJP चीफ सुरेंद्रन के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज
ABP News
हाल ही में सुरेंद्रन और जेआरपी नेता पी अझिकोड के बीच जनू को राशि का भुगतान करने को लेकर हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सुरेंद्रन और उनकी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है, जबकि अदालत प्रथम दृष्टया टेप की सत्यता को लेकर आश्वस्त हो गई.
वायनाड: केरल से बीजेपी के लिए बुरी खबर सामने आई है. राज्य के बीजेपी प्रमुख के सुरेंद्रन के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. राज्य में इसी साल 6 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव हुए थे. सुरेंद्रन के खिलाफ चुनाव में आदिवासी नेता और जनाधिपथ्य राष्ट्रीय पार्टी (जेआरपी) अध्यक्ष सीके जनू को राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए रिश्वत देने के आरोप हैं. अदालत ने दिया था केस दर्ज करने का निर्देशMore Related News