केरल के कन्नूर में मस्जिद को भेजा गया पुलिस नोटिस अनुचित: मुख्यमंत्री कार्यालय
The Wire
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर देश में व्याप्त स्थिति की पृष्ठभूमि में केरल में कन्नूर ज़िले की जामा मस्जिद को मय्यिल पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने नोटिस जारी कर कहा था कि कोई भी नफ़रती भाषण नहीं होनी चाहिए, जो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ती है. ऐसे भाषण देने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उसे नहीं लगता कि राज्य की मस्जिदों में कोई सांप्रदायिक दुष्प्रचार किया जा रहा है. साथ ही उसने कन्नूर जिले की जामा मस्जिद को पुलिस द्वारा जारी नोटिस को ‘अनुचित’ करार दिया, जिसमें मस्जिद को जुमे की नमाज के दौरान ‘सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी’ उपदेश देने से बचने के लिए कहा गया था.
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई भी नोटिस पूरी तरह अनुचित और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार के रुख के विपरीत है.
सीएमओ ने कहा कि मय्यिल थाने के प्रभारी ने सरकारी नीति को समझे बिना गलत नोटिस जारी किया और राज्य के पुलिस प्रमुख ने इस घटना को लेकर उन्हें पद से हटा दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मय्यिल पुलिस स्टेशन के एसएचओ बीजू प्रकाश ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विवाद के मद्देनजर देश में व्याप्त स्थिति की पृष्ठभूमि में एक स्थानीय मस्जिद समिति को नोटिस जारी किया था. इसने कहा कि कोई भी नफरती भाषण नहीं होनी चाहिए, जो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ती है.