केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल: लॉन्च किया देश का पहला मोबाइल म्यूजिक क्लासरूम
Zee News
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को म्यूजिक सीखने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. म्यूजिक बस बच्चों के पास पहुंचेगी और कला के प्रति उनके जुनून की पहचान की जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक नई पहल की है. सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पहला मोबाइल म्यूजिक क्लासरूम (Mobile Music Classroom) और रिकॉर्डिंग स्टूडियो (Recording Studio) लॉन्च किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को देश के पहले मोबाइल म्यूजिक क्लासरूम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो के रूप में एक खास प्रोजेक्ट 'मोबाइल म्यूजिक बस' की शुरुआत की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को म्यूजिक सीखने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. म्यूजिक बस बच्चों के पास पहुंचेगी और कला के प्रति उनके जुनून की पहचान की जाएगी. सिसोदिया ने कहा कि हर परिवार चाहता है कि उनके बच्चे में कोई कला हो, लेकिन जब बच्चा उस कला को अपना पैशन बनाना चाहता है तो उसे नसीहत मिलती है कि पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दो.