केंद्र सरकार ने इमेज चमकाने के लिए वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी : मनीष सिसोदिया
NDTV India
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में ज्यादा संख्या में हुई युवाओं की मौत का जिम्मेदार केंद्र सरकार (Modi Govt) को ठहराया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी इमेज चमकाने के लिए वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave) में ज्यादा संख्या में हुई युवाओं की मौत का जिम्मेदार केंद्र सरकार (Modi Govt) को ठहराया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी इमेज चमकाने के लिए वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी. अगर ये वैक्सीन युवाओं को दी जाती तो उनकी जान बच सकती थी. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में चौथी और देश में दूसरी लहर आई है. पूरे देश मे हाहाकार है और हम अपने लोगों को चाह कर भी नहीं बचा पा रहे हैं. शमशान में लोगों को जलाने की जगह नहीं है और इस बीच वैक्सीन एक उम्मीद बनकर आई थी. देश मे 2 वैक्सीन बनने के बावजूद हम देश के लोगों को नहीं बचा पा रहे हैं.More Related News