केंद्र ने सिद्धू मूसेवाला की मां के IVF ट्रीटमेंट पर पंजाब से रिपोर्ट मांगी, जानें- क्या है पूरा मामला
Zee News
IVF Treatment age restrictions under ART Act: नोटिस में कहा गया है कि एआरटी अधिनियम की धारा 21 (जी) (आई), जिसमें आईवीएफ सेवाएं चाहने वाली महिलाओं को 21 से 50 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आना चाहिए. लेकिन बताया गया कि मूसेवाला की माता की उम्र ज्यादा है.
IVF Treatment age restrictions under ART Act: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) उपचार पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बताया गया कि यह जवाब 14 मार्च को, एक मीडिया रिपोर्ट पर मांगा गया है जिसमें सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 या एआरटी अधिनियम के तहत उम्र प्रतिबंध के कारण उपचार के संबंध में चिंताओं को उजागर किया गया था. ਅਜਿਹਾ ਕਿਹੜਾ ਡਰ ਜਾਂ ਕਿਹੜੀ ਮਜਬੂਰੀ ਹੈ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਇੱਕ ਨਵ-ਜਨਮੇਂ ਬੱਚੇ ਦੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਵਿੱਚ ਵਿਘਨ ਪਾ ਰਹੀ ਹੈ?