केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दौरे में दिखी समर्थकों की दबंगई, सुरक्षा व्यवस्था में भी बड़ी चूक
Zee News
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भिंड का एकदिवसीय दौरे में जहां समर्थकों की दबंगई देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई. मंत्रियों के मंच के सामने ही बंदूक लेकर समर्थक बैठे नजर आए.
प्रदीप मिश्रा/भिंड: केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का एक दिवसीय भिंड दौरा विवादों में रहा. जहां एक ओर उनके एक समर्थक के रोके जाने पर ट्रैफ़िक व्यवस्था में लगे एक एएसआई के पैर पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी गई और बाद में थाना प्रभारी से विवाद हुआ. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री की सुरक्षा में भी चूक की तस्वीरें सामने आयी हैं. दरअसल, एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष और विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी भिंड पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल भाजपा नेता कोक सिंह नरवरिया के घर भी गए. जहां उनके समर्थकों की भी काफ़ी भीड़ देखने को मिली. इसी बीच उनका एक समर्थक अपनी कार से मंत्री के काफिले के पीछे जाने लगा, लेकिन संकरी गली होने के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया.More Related News