किस्सा शताब्दियों पुराना, किस भीषण युद्ध की याद दिलाते हैं ये अवशेष?
AajTak
ये कहानी आज से ढाई हजार साल पुरानी है. दुनिया के नक्शे पर एक देश है. जिसका नाम है. इटली ग्रीक साम्राज्य का गढ़. इसी का हिस्सा है दक्षिण में स्थित एक शहर वेलिया. इटली सरकार की मानें तो वेलिया शहर एक पर्यटन स्थल है. यहां से कुछ दूरी पर टायरेनियन समुद्र में एक बड़ी जंग हुई थी. इसमें ग्रीक साम्राज्य की सेना ने एट्रोस्केन सेनाओं और उनके कार्थजेनियन सहयोगियों को मात दी थी. अब यहां पुरातत्वविदों को ग्रीक सभ्यता के दौरान की दो हेलमेट और एक दीवार मिली है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.