किसानों को कुचलने वाला वीडियो वायरल, परिजन बोले- ऑटोप्सी रिपोर्ट के बाद ही होगा अंतिम संस्कार
The Wire
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले में बीते तीन अक्टूबर को में प्रदर्शनकारी किसानों को वाहन से कुचलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस दर्दनाक वीडियो को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के अलावा भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की है. इस बीच पीड़ितों के परिवारों से मिलने जा रहीं प्रिंयका गांधी समेत 11 नेताओं के ख़िलाफ़ शांतिभंग का केस दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को वाहन से कुचलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर से राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकार की काफी आलोचना तेज हो गई है. लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। FIR registered against 11 people including Priyanka Gandhi Vadra, Deependra Hooda and Ajay Kumar Lallu for disturbing peace: SHO Hargaon Police Station, Sitapur district https://t.co/la2JDwfGg3
बीते सोमवार को ‘ट्रैक्टर फॉर ट्विटर’ नामक हैंडल से ये वीडियो ट्वीट किया गया था, जिसमें ये देखा जा सकता है कि शांतिपूर्ण ढंग से जा रहे किसानों को पीछे से आ रही दो गाड़ियों ने कुचल दिया. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे। — ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2021
इस घटना में बीते सोमवार को आठ लोग मारे गए थे, जिसमें से चार किसान और एक फ्रीलांसर पत्रकार शामिल हैं. #LakhimpurKheri@dgpup pic.twitter.com/YmDZhUZ9xq
मृतक किसानों के परिजनों ने कहा है कि जब तक उन्हें ऑटोप्सी रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. — Varun Gandhi (@varungandhi80) October 5, 2021