काबुल एयरपोर्ट की पुरानी तस्वीरें हाल में हुए धमाकों से जोड़ गलत दावे से वायरल
The Quint
Kabul Airport Blast Images Fact Check। काबुल एयरपोर्ट की पुरानी तस्वीरें हाल में हुए धमाकों से जोड़ गलत दावे से वायरल। कई न्यूज चैनल ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है। Kabul airport old images goes viral as recent blasts। Media Outlets shared images
सोशल मीडिया पर दो काबुल एयरपोर्ट की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें बैकग्राउंड में धुआं उठता देखा जा सकता है.इन तस्वीरों को Afghanistan की राजधानी Kabul में हुए हाल के बम धमाकों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जिनमें करीब 60 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई है.हालांकि, दोनों की तस्वीरों पुरानी हैं, जिनमें से एक 2015 और दूसरी 16 अगस्त 2021 की है. खबर आने के बाद इनमें से एक तस्वीर को कई न्यूज चैनल ने इस्तेमाल भी किया है.दावाABP News ने काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों से जुड़ी रिपोर्ट में एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)India Today और Republic जैसे मीडिया आउटलेट ने भी 26 अगस्त को हुए धमाकों पर अपनी रिपोर्ट में इस तस्वीर को छापा. हालांकि, बाद में India Today ने अपना ट्वीट हटा लिया.शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी हालिया विस्फोट पर अपने ट्वीट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया.इसके अलावा, एक और तस्वीर को काबुल में हाल में ही हुए विस्फोट से जोड़ा जा रहा है. Zee News के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने भी इसे शेयर किया है. हालांकि, बाद में सुधीर चौधरी ने इस बारे में एक और ट्वीट कर करेक्शन बताया कि ये तस्वीर पुरानी है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ADVERTISEMENTऐसे ही अन्य पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने पाया कि दोनों ही तस्वीरें पुरानी हैं और इनका 26 अगस्त को हुए विस्फोटों से कोई संबंध नहीं हैं. आइए दोनों तस्वीरों पर एक-एक कर नजर डालते हैं.फोटो 1फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Daily Mail का 16 अगस्त को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें इस वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और तस्वीर के क्रेडिट में लिखा था न्यूज एजेंसी AFP via Getty Images.ये आर्टिकल 16 अगस्त को पब्लिश हुआ था(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Daily Mail)Getty Images पर वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा गया था कि ये फोटो 16 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट में खींची गई है.ADVERTISEMENTफोटो के कैप्शन में लिखा गया था, ''अफगान लोग 16 अगस्त 2021 को काबुल में काबुल एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं, इसलिए अमेरिकी सैनिक पहरा दे रहे हैं. अफगानिस्तान में 20 साल के युद्ध के अचानक से खत्म होने के बा...More Related News