कानपुर में चल रही थी आतंक की पाठशाला, आतंकियों के संपर्क में था प्रोफेसर!
Zee News
यूपी एटीएस ने बड़ा खुलासा किया है. आतंकी मई में गड़बड़ी फैलाने की फिराक में थे. यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर का एक प्रोफेसर है. एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाला प्रोफेसर पर एटीएस को शक है.
नई दिल्ली: लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों के तार कहां-कहां तक हैं और उनके आका कौन-कौन है. देश की जांच एजेंसियों ने इसकी जांच तेज कर दी है, लेकिन रोजाना जो नए खुलासे हो रहे हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं. आतंकियों की गिरफ्तारी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, यूपी एटीएस की रडार पर कानपुर का एक प्रोफेसर है. एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाला प्रोफेसर पर एटीएस को शक है. लखनऊ के काकोरी इलाके से पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों के तार कानपुर से लेकर यूपी के कई शहरों से जुड़ रहे हैं. ATS की पूछताछ में मशीरुद्दीन और मिनहाज ने कई राज उगले हैं. आतंकियों को सबसे बड़ी मदद कानपुर से हो रही थी.More Related News