कानपुर: आर्डिनेंस फैक्टरियों के निगमीकरण के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कहा- फैसला वापस ले सरकार
ABP News
प्रदर्शन करने जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कानपुर में स्थित आर्डिनेंस फैक्टरियां देश की आन बान और शान हैं. आर्डिनेंस फैक्टरियों के कर्मचारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं.
कानपुर: यूपी के कानपुर में आयुध निर्माणियों (आर्डिनेंस फैक्टरियों) के निगमीकरण के विरोध में आज कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सिर पर काली पट्टी बांधकर, काले झंडे लेकर कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध जताया. शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के बाहर एकजुट हुए और बीजेपी सरकार द्वारा देश की 41 आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिर पर काली पट्टी बांधी, विरोध में काले झंडे लहराए और पीएम और सीएम के मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना सख्त विरोध जताया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस फैसले को तानाशाह पूर्ण रवैया भी बताया है और आयुध निर्माणी में कार्यरत 70,000 कर्मचारियों के हितों को आघात पहुंचाने वाला फैसला भी बताया है.More Related News