'कांफ्रेंस टूरिज़म के लिए तैयार हो रहा भारत', यशोभूमि का उद्घाटन कर PM बोले-विकसित बनेगा देश
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांफ्रेंस टूरिज़म का बिजनेस 25 लाख करोड़ का है जिसमें भारत की हिस्सेदार महज एक प्रतिशत है. देश खुद को इस उद्योग के लिए तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यानी यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन किया. इस भव्य एक्सपो सेंटर के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने एक बार वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया और कहा कि देश अब खुद को कांफ्रेंस टूरिज़म के लिए तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘भारत मंडपम’ और ‘यशोभूमि’ भारत के आतिथ्य, श्रेष्ठता और उसकी भव्यता के प्रतीक बनेंगे. पीएम ने कहा कि ये दोनों सेंट देश की संस्कृति और अत्याधुनिक सविधाओं का समावेश रखते हैं. बता दें कि नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ में ही ग्रुप 20 की बैठक का आयोजन किया गया था.