कांग्रेस पश्चिमी यूपी से करेगी 2022 चुनाव अभियान का आगाज, 18 मंडलों में प्रियंका गांधी की जनसभाएं
Zee News
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगी. वह उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में रैलियां कर सकती हैं. कांग्रेस ने पहले ही 12000 किलोमीटर की प्रतिज्ञा यात्रा निकालने की घोषणा की है.
लखनऊ: अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपने अभियान का आगाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करेगी. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगी. वह उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में रैलियां कर सकती हैं. कांग्रेस ने पहले ही 12000 किलोमीटर की प्रतिज्ञा यात्रा निकालने की घोषणा की है. इससे पहले चार जनसभाएं कर माहौल बनाया जाएगा. इनमें दो पश्चिमी तो दो पूरब में की जाएंगी. प्रियंका 29 सितंबर को मेरठ में, 2 अक्टूबर को बनारस में, 7 अक्टूबर को आगरा में और 12 अक्टूबर को गोरखपुर में जनसभाएं करेंगी.
प्रतिज्ञा यात्रा से पहले प्रियंका की जनसभा अभी तक प्रतिज्ञा यात्रा 20 सितंबर से निकलना प्रस्तावित था. लेकिन प्रियंका के साथ कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि इससे पहले कुछ जनसभाएं कर माहौल को गर्माया जाएगा. प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत नवरात्रि से की जाएगी. चित्रकूट में भी जनसभा होनी है लेकिन तारीख अभी तय नहीं है. इन जनसभाओं का खाका तैयार हो चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और सचिव नाइक जिलों के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारी कर रहे हैं.