कांग्रेस का दावा- दिल्ली में 2014 से 2021 के बीच गंदे पानी के कारण हुई 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
ABP News
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुफ्त पानी के नाम पर गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में पानी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पानी को तरस रही दिल्ली में इसे लेकर सड़कों पर लगातार कांग्रेस-बीजेपी ने बीते दिनों प्रदर्शन भी किए हैं. इस बीच हरियाणा की तरफ से यमुना में 16 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया है, लेकिन पानी को लेकर चर्चा और आरोप का दौर यहां खत्म नहीं होता. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर 'वॉटर ट्रुथ रिपोर्ट ' दिखाई. जिसके जरिए उन्होंने दावा किया कि "साल 2014 से 2021 तक गंदे पानी के कारण 4 लाख से ज्यादा लोग बीमार हुए. वहीं 19 हज़ार की मौत हुई.” ‘केजरीवाल लोगों के दे रहे गंदा पानी’ अनिल कुमार ने पानी की सच्चाई पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुफ्त पानी के नाम पर गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे हैं जिसके कारण लोगों को भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.More Related News