कहीं आपके फोन में भी तो नहीं है यह खतरनाक ऐप, अगर हां तो फौरन करें अनइंस्टॉल, नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
ABP News
हाल ही में एक मैलिसियस बैंकिंग ट्रोजन ऐप का पता चला है जो लोगों के बैंक ऐप, डिजिटल वॉलेट और क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) को निशाना बना रहा था. आइए जानते हैं विस्तार से कि क्या है पूरा मामला.
तमाम जागरूकता के बाद भी देश में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले रुक नहीं रहे. साइबर क्रिमिनल्स समय-समय पर ठगी के नए तरीके निकाल रहे हैं. ठगों के लिए किसी को शिकार बनाने के लिए सबसे कारगर हथियार स्मार्टफोन (SmartPhone) ही है. क्योंकि आज के टाइम में अधिकतर लोग स्मार्टफोन से ही अपने बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम करते हैं, ऐसे में उनके लिए पैसे उड़ाना आसान हो जाता है. वह अलग-अलग तरीकों से आपके फोन में एंट्री पाते हैं और आपकी डिटेल चुराकर जालसाजी करते हैं. हाल ही में एक मैलिसियस बैंकिंग ट्रोजन ऐप का पता चला है जो लोगों के बैंक ऐप, डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) और क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) को निशाना बना रहा था. आइए जानते हैं विस्तार से कि क्या है पूरा मामला.
कौन सा है ऐप