कश्मीर में सिख लड़कियों को ‘ज़बरन’ मुसलमान बनाकर शादी करने का क्या है पूरा मामला? - ग्राउंड रिपोर्ट
BBC
कश्मीर में सिख समुदाय के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके समुदाय की लड़कियों को ज़बरन इस्लाम क़ुबूल करवाया जा रहा है और मुसलमान लड़कों से शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है.
पिछले दिनों कश्मीर में सिख समुदाय के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनके समुदाय की लड़कियों को ज़बरन इस्लाम क़ुबूल करवाया जा रहा है और फिर उन्हें मुसलमान लड़कों से शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है. सिख समुदाय के लोगों ने यह आरोप इसलिए लगाये हैं क्योंकि पिछले सप्ताह सिख समुदाय की दो लड़कियों के कथित ज़बरन धर्म परिवर्तन और फिर ज़बरन शादी की बात सामने आयी थी. विवाद के केंद्र में दो लड़कियाँ हैं. दनमीत कौर और मनमीत कौर. इस विवाद को लेकर कुछ सिख संगठनों ने जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में प्रदर्शन किया और माँग की कि उनकी लड़कियों को उनके घरवालों (माता-पिता) को वापस सौंप दिया जाए. हालाँकि, पुलिस और दोनों ही सिख लड़कियों ने इन आरोपों का खंडन किया है.More Related News