कर्नाटक: रामनवमी के दिन बेंगलुरु में मीट की बिक्री पर रहेगा बैन, नगर निकाय ने लिया फैसला
ABP News
कर्नाटक के बेंगलुरु में रामनवमी के दिन मीट की बिक्री पर बैन रहेगा. बेंगलुरु महानगर पालिका ने यह फैसला लिया है.
बेंगलुरु नगर निकाय (Bengaluru Civic Body) ने 10 अप्रैल को श्रीरामनवमी के अवसर पर मांस की बिक्री पर बैन लगा दिया है. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने एक आदेश में कहा, “श्रीरामनवमी के अवसर पर कसाई घरों और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.”
बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता द्वारा तीन अप्रैल को जारी एक परिपत्र के आधार पर यह आदेश जारी किया गया. महानगर पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि हर साल श्रीरामनवमी, गांधी जयंती, सर्वोदय दिवस और अन्य धार्मिक मौकों पर पशु वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है.
More Related News